Saturday 16 December 2023

भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनते ही ब्राह्मण समाज ने मनाया जश्न :

 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाया गया। शर्मा के मुख्यमंत्री बनते ही खाण्डल समाज ने जश्न मनाया और आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। इसके अलावा भी ब्राह्मण चेहरे को सीएम का पद दिए जाने पर परशुराम सेना और ब्राह्मण समाज भी खुशियां मनाने लगा। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए नए सीएम भजनलाल शर्मा और मंत्रीमंडल को बधाई दी है



भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों ने भाजपा विधायकों से बातचीत करने के बाद राजस्थान का सीएम चुन लिया है। जयपुर के सांगानेर विधानसभा से विधायक भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा करते ही एक बार तो सब चौंक गए। लेकिन सब ने इस फैसले का स्वागत किया। प्रदेश सहित चित्तौड़गढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और जश्न मनाया। भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट ने कहा कि प्रदेश में अच्छे बहुमत के साथ हमने जीत हासिल की है। राजस्थान की जनता को कांग्रेस के सुशासन से अब मुक्ति मिली है। भ्रष्टाचार, भू माफिया, गैंगवार, महिला अपराध का गढ़ बन चुके राजस्थान में अब सुशासन स्थापित करने के लिए एक सरल और सौम्य व्यक्तित्व के रूप में पहचान रखने वाले भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास करेगा। सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर जमकर आतिशबाजी करते हुए मिठाइयां बांटी।

सिर्फ भाजपा खेमे में ही नहीं बल्कि ब्राह्मण समाज की ओर से भी जश्न मनाया गया। परशुराम सेना और चित्तौड़ ब्राह्मण समाज ने भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनते ही आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी। सभी का कहना था कि ब्राह्मण चेहरा को इतना बड़ा पद मिलना बहुत खुशी की बात है। भजनलाल शर्मा जरूर राजस्थान को विकास के पद पर ही लेकर जाएंगे। वहीं, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले और उन्हें फूलों का बुके देकर बधाइयां दी।


sources from : दैनिक भास्कर

Sunday 8 October 2023

शादियों के मुहूर्त दिन में निकालने, दूल्हे के दाढ़ी बढ़ाकर आने पर 100% रोक व जुर्माना

 प्रबुद्ध विप्रजन विचार गोष्ठी • समाज उत्थान पर मंथन, ब्राह्मण ऑफिसर्स सहयोग फंड की घोषणा |



मानसरोवर के सुबोध लॉ कॉलेज ऑडिटोरियम में रविवार को विप्रजन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें समाज कल्याण के लिए आर्थिक, राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक, शैक्षिक विचार मंथन और मातृ शक्ति और युवाओं के संवर्धन जैसे विषयों पर मंथन किया गया। एक समाज, एक जाजम और एक विचार' के ध्येय को मूर्त रूप देने के लिए ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में जुटे गोष्ठी में कई प्रस्ताव पारित किए गए। यह विप्र समाज का स्वतः स्फूर्त आयोजन साबित हुआ।


कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बात यह रही कि इसमें कोई मंच नहीं बनाया गया और न ही कोई भी एक व्यक्ति इसका आयोजक था बल्कि सभी व्यक्ति आयोजक थे। लोकतांत्रिक नेतृत्व रहा, समाज में हर छोटे बड़ा व्यक्ति इसका आयोजक रहा नारी शक्ति से ही मंच की व्यवस्था, आरती, भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन करवाया गया। यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में अभूतपूर्व कदम था। गोष्ठी के प्रतिभागियों ने सोने पर अशोक चक्र के साथ अशोक स्तंभ लगाकर देश के आदशों एवं प्रतीक के प्रति सम्मान निष्ठा व्यक्त की। साथ ही परमपिता परमेश्वर से सर्वजन की समृद्धि प्रगति और देश, समाज व राज्य के सर्वागीण विकास के लिए प्रार्थना के रूप में हवा में पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में चित्रकार दीपाली शर्मा और खिलाड़ी शताब्दी अवस्थी का सम्मान भी किया गया।


ये प्रस्ताव किए पारित


. शादियों के मुहूर्त यथासंभव दिन में निकालना, सनातन संस्कृति को बढ़ावा देते हुए कम खर्च में शादी। सनातन संस्कृति के संगीत पर कार्यक्रम, विवाह में दूल्हे के दाढ़ी बढ़ाकर आने पर शत-प्रतिशत रोक एवं पेनल्टी का प्रावधान किया जाए।


• एक दूसरे की हर संभव मदद, किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय, पंथ के बारे में कोई भी उल्टी-सीधी टिप्पणी नहीं करेंगे सबको साथ लेकर चलेंगे।


• अधिकाधिक वोटिंग व समाज के प्रत्याशी को . हरसंभव सहयोग समाज की महिलाओं को राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाना।


एक सब के लिए तथा सब एक के लिए की भावना से व्यापार, व्यवसाय मॉडल पर काम करें।


• ब्राह्मण समाज में आपस में अधिकाधिक विवाह हो। पारिवारिक विघटन रोकने के लिए काउंसलिंग एवं हेल्पलाइन । ब्राह्मण हितार्थं कोपर्स फंड बनाना और लीगल हेल्पलाइन का गठन हो।


इन्होंने किया समाजहित में मंथन


गोष्ठी में पलक शुक्ला, डॉ. अल्का गीड व डॉ. हेमलता शर्मा, विवेक दशोरा, मोनू जगरिया, संयुक्त कर्मचारी महासंघ के महावीर शर्मा, पीएन शर्मा, वरिष्ठ आरएएस पंकज ओझा, पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व आईएएस मनोज शर्मा व लक्ष्मण गौड, पूर्व कलेक्टर जीपी शुक्ला, वरिष्ठ आरएएस जीएल शर्मा, पंकज पंडित, जयकिशन चुलेट, आरएएस विकास राजपुरोहित और अशोक शर्मा, ग्रेटर नगर निगम चेयरमैन अरुण शर्मा सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने खुले सत्र में सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही सामाजिक कुरीतियाँ मिटा कर सभी समाजों को साथ लेकर एक आगे बढ़े और और यूथ, समाज, मातृशक्ति, आदि को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पारित किए।


sources from Bhaskar

Thursday 16 March 2023

19 मार्च को ब्राह्मण समाज करेगा शक्ति प्रदर्शन, जयपुर में होगी ब्राह्मण महापंचायत

  चुनावी साल में अलग अलग समाज अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग करने में जुट गए हैं। हाल ही में जयपुर में जाट महाकुंभ का आयोजन हुआ था। अब 19 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। ब्राह्मण समाज की मांग है कि राजनीतिक पार्टियों में स्वर्ण जातियों को कोई विशेष आरक्षण नहीं दिया जा रहा जबकि अन्य समाजों के लिए आरक्षण कोटा तय कर रखा है। ब्राह्मण समाज अब अपनी ताकत दिखाएगा और राजनीतिक पार्टियों से उचित प्रतिनिधित्व की मांग करेगा। इस महापंचायत में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए 2000 किलो पीले चावल बांटकर न्योता दिया जा रहा है।


ब्रह्म शक्ति संघ के राष्ट्रीय संयोजक सुनील मुद्गल का कहना है कि राजनीतिक दलों में स्वर्ण जातियों की लगातार उपेक्षा होती रही है। ओबीसी, एसी और एसटी के लिए अलग अलग प्रकोष्ठ बने हुए जबकि स्वर्ण जातियों के लिए कोई प्रकोष्ठ आज तक नहीं बना है। प्रदेश में 85 लाख से ज्यादा आबादी है। प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर स्वर्ण वर्ग का प्रभाव है। इसके बावजूद भी उन्हें राजनैतिक हाशिये पर खड़ा कर दिया गया है। चुनावों के समय टिकट वितरण की बात हो या राजनैतिक नियुक्तियों का मामला हो, स्वर्ण वर्ग हमेश वंचित रह जाता है। ऐसे ब्रह्म शक्ति संघ यह मांग करता है कि स्वर्ण जातियों के लिए भी राजनैतिक पार्टियां स्थान सुनिश्चित करें।

युवाओं के लिए होगा मोटिवेशनल सेमीनार

ब्रह्म शक्ति संघ की ओर से स्वर्ण समाज के युवाओं के लिए मोटिवेशनल सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर एमएसएमई के तहत रोजगार मेले लगाए जाएंगे ताकि स्वर्ण समाज के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। नेशनल लेवल की कंपनियों की ओर से रोजगार मेले लगवाए जाएंगे ताकि समाज के युवा व्यापार की बारीकियां सीख सके और वे आत्मनिर्भर बन सके। आर्थिक रूप से मजबूत होकर ही युवा समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार को ब्राह्मण आरक्षण आन्दोलन के प्रणेता विप्र शिरोमणी पंडित भंवरलाल शर्मा के नाम पर सरदार शहर एवं स्वर्गीय पंडित श्याम सुन्दर वशिष्ठ के नाम पर जयपुर में मार्गों का नामकरण किया जाए।

sources from: navbharattimes