Sunday 8 October 2023

शादियों के मुहूर्त दिन में निकालने, दूल्हे के दाढ़ी बढ़ाकर आने पर 100% रोक व जुर्माना

 प्रबुद्ध विप्रजन विचार गोष्ठी • समाज उत्थान पर मंथन, ब्राह्मण ऑफिसर्स सहयोग फंड की घोषणा |



मानसरोवर के सुबोध लॉ कॉलेज ऑडिटोरियम में रविवार को विप्रजन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें समाज कल्याण के लिए आर्थिक, राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक, शैक्षिक विचार मंथन और मातृ शक्ति और युवाओं के संवर्धन जैसे विषयों पर मंथन किया गया। एक समाज, एक जाजम और एक विचार' के ध्येय को मूर्त रूप देने के लिए ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में जुटे गोष्ठी में कई प्रस्ताव पारित किए गए। यह विप्र समाज का स्वतः स्फूर्त आयोजन साबित हुआ।


कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बात यह रही कि इसमें कोई मंच नहीं बनाया गया और न ही कोई भी एक व्यक्ति इसका आयोजक था बल्कि सभी व्यक्ति आयोजक थे। लोकतांत्रिक नेतृत्व रहा, समाज में हर छोटे बड़ा व्यक्ति इसका आयोजक रहा नारी शक्ति से ही मंच की व्यवस्था, आरती, भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन करवाया गया। यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में अभूतपूर्व कदम था। गोष्ठी के प्रतिभागियों ने सोने पर अशोक चक्र के साथ अशोक स्तंभ लगाकर देश के आदशों एवं प्रतीक के प्रति सम्मान निष्ठा व्यक्त की। साथ ही परमपिता परमेश्वर से सर्वजन की समृद्धि प्रगति और देश, समाज व राज्य के सर्वागीण विकास के लिए प्रार्थना के रूप में हवा में पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में चित्रकार दीपाली शर्मा और खिलाड़ी शताब्दी अवस्थी का सम्मान भी किया गया।


ये प्रस्ताव किए पारित


. शादियों के मुहूर्त यथासंभव दिन में निकालना, सनातन संस्कृति को बढ़ावा देते हुए कम खर्च में शादी। सनातन संस्कृति के संगीत पर कार्यक्रम, विवाह में दूल्हे के दाढ़ी बढ़ाकर आने पर शत-प्रतिशत रोक एवं पेनल्टी का प्रावधान किया जाए।


• एक दूसरे की हर संभव मदद, किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय, पंथ के बारे में कोई भी उल्टी-सीधी टिप्पणी नहीं करेंगे सबको साथ लेकर चलेंगे।


• अधिकाधिक वोटिंग व समाज के प्रत्याशी को . हरसंभव सहयोग समाज की महिलाओं को राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाना।


एक सब के लिए तथा सब एक के लिए की भावना से व्यापार, व्यवसाय मॉडल पर काम करें।


• ब्राह्मण समाज में आपस में अधिकाधिक विवाह हो। पारिवारिक विघटन रोकने के लिए काउंसलिंग एवं हेल्पलाइन । ब्राह्मण हितार्थं कोपर्स फंड बनाना और लीगल हेल्पलाइन का गठन हो।


इन्होंने किया समाजहित में मंथन


गोष्ठी में पलक शुक्ला, डॉ. अल्का गीड व डॉ. हेमलता शर्मा, विवेक दशोरा, मोनू जगरिया, संयुक्त कर्मचारी महासंघ के महावीर शर्मा, पीएन शर्मा, वरिष्ठ आरएएस पंकज ओझा, पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व आईएएस मनोज शर्मा व लक्ष्मण गौड, पूर्व कलेक्टर जीपी शुक्ला, वरिष्ठ आरएएस जीएल शर्मा, पंकज पंडित, जयकिशन चुलेट, आरएएस विकास राजपुरोहित और अशोक शर्मा, ग्रेटर नगर निगम चेयरमैन अरुण शर्मा सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने खुले सत्र में सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही सामाजिक कुरीतियाँ मिटा कर सभी समाजों को साथ लेकर एक आगे बढ़े और और यूथ, समाज, मातृशक्ति, आदि को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पारित किए।


sources from Bhaskar